धनबाद: उत्पाद विभाग के गोदाम में जब्त कर रखे गए अवैध शराब इन दिनों शराबियों का अड्डा बन गया है. लोग गोदाम से शराब की चोरी कर इसका सेवन कर रहें हैं. ज्यादातर शराब गोदाम में पड़े-पड़े एक्सपायर हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी लोग गोदाम में रखे शराब पीने से नहीं मान रहे.
उत्पाद विभाग का गोदाम बना शराबियों का अड्डा, चोरी कर सड़कों पर झूम रहे लोग - आबकारी विभाग धनबाद की खबरें
धनबाद उत्पाद विभाग के गोदाम में जब्त कर रखे गए अवैध शराब की चोरी हो रही है. ज्यादातर शराब गोदाम में पड़े-पड़े एक्सपायर हो चुकी हैं, फिर भी लोग इसे पीने से बाज नहीं आ रहे.
उत्पाद विभाग की गोदाम से शराब की चोरी
ये भी पढ़ें-अतिक्रमण मुक्त अभियान: रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने वसूले 27,300 रुपए जुर्माना
क्या कहा उत्पाद विभाग के आयुक्त ने
इस संबंध में जब उत्पाद विभाग के आयुक्त उमा शंकर सिंह का कहना है कि जर्जर गोदाम की खिड़की टूट चुकी है. फिलहाल लकड़ी से बंद कर दिया गया है. ईंट से जुड़ाई कर खिड़की को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
Last Updated : Sep 3, 2020, 8:01 PM IST