धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. पुलिस का भय तो इंसान पर था ही नहीं, अब यह भगवान से भी नहीं डरते. ताजा मामला आईआईटी आईएसएम के कैंपस में स्थित दुर्गा मंदिर का है, जहां बीती रात चोरों ने 30 हजार की संरत्ति पर हाथ साफ कर लिया है.
देर रात चोरी
बता दें कि सुबह जब सफाई कर्मचारियों ने मंदिर का दरवाजा खोला तो इस चोरी का पता चला. उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों को बुलाकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.