झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: दिन में अंजान ग्राहक को दी जानकारी, रात में दुकान से डेढ़ लाख के जेवरात हो गए साफ

धनबाद के डुमरी स्थित एक जेवर दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोरी कर लिए. घटना की जानकारी जोड़ापोखर थाना पुलिस को मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

धनबाद में ज्वेलरी दुकान में चोरी
theft in jewelery shop in dhanbad

By

Published : Mar 17, 2021, 1:54 PM IST

धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित एक निजी जेवर दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये. घटना की जानकारी ज्वेलर्स दुकान के मालिक रोहित प्रसाद सोनी को उस वक्त मिली जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे. दुकान की कुंडी टूटी देख रोहित के होश उड़ गए. रोहित ने घटना की जानकारी जोड़ापोखर थाना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- कदमा में चोरों ने बनाया सूने घर को निशाना, मकान से चार लाख के गहने-नगद चोरी

जांच में जुटी पुलिस

रोहित ने बताया कि मंगलवार को भोला महतो नाम का एक व्यक्ति अंगूठी का पत्थर लेने आया था. उस दौरान भोला ने सोने और चांदी के जेवरात की भी जानकारी ली और 100 रुपये एडवांस देकर चला गया. इसके बाद बीती रात यह घटना घटी. प्रथम दृष्टया उन्होंने चोरी की आशंका भोला पर जताई है. लेकिन पुलिस की ओर से जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना को अंजाम किसने दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के बाद किसी तरह पूंजी को खड़ा करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इस घटना से हिम्मत टूट गई. अब ये सोच कर परेशान हूं कि जिस पार्टी का काम लिया था उसे किस तरह पूरा कर पाऊंगा. फिलहाल जोड़ापोखर थाना की पुलिस भोला की जगह- जगह तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details