धनबाद: जिस इलाके को लोग कभी गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से जानते थे. अब वहां कि फिजा बदल चुकी है. यहां के लोग अब लोकतंत्र में पूरी आस्था रखते हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम वासेपुर पहुंची. इस दौरान लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी समस्याओं को साझा किया . इसके साथ ही लोगों ने बताया कि आखिर उन्हें कैसा उम्मीदवार पसंद है.
वासेपुर के पांडरपाला के लोगों ने कहा कि यहां 2 वार्ड मिलाकर करीब 35 से 40 हजार की आबादी है. इस बड़ी आबादी को रांगाटांड जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करके जाना पड़ता है. पैदल चलकर स्कूल तक पहुंचने वाले बच्चे भी रेलवे लाइन को क्रॉस कर आते जाते हैं. कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं, जिनमें कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं. लोगों ने कहा कि शमशेर नगर में कब्रिस्तान है. वासेपुर की एक बड़ी आबादी को किसी के इंतकाल के समय जनाजे को इसी रेलवे लाइन को क्रॉस करके लेकर जाना पड़ता है.