धनबाद: सिंदरी डी नोबिली स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र 15 वर्षीय स्मिथ आकाश की संदिग्ध मौत हो गई है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हुई है. छात्र के पिता का कहना है कि छात्र की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें स्कूल बुलाया गया था, लेकिन उन्हें बेहोशी की हालत में उनका बेटा स्मिथ आकाश मिला. इसके बाद वह आनन फानन में अपने बेटे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.
छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में उनका बेटा बेहोशी की हालत मिला था. इसके अलावा उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनके बेटे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है. परिजन स्कूल के सीसीटीवी की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. धनबाद जिले के सिंदरी में वह एलआईसी में कार्यरत हैं. मृतक छात्र के पिता का कहना है कि सुबह 8:00 बजे वह अपने बेटे को स्मिथ आकाश को स्कूल छोड़ कर गए थे.
ये भी पढ़ें:स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, शौचालय के गड्ढे में गिरने से पहली क्लास के छात्र की मौत
मृतक छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार का कहना है कि सुबह 10:30 बजे स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें फोन किया गया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई है. आनन-फानन में वे स्कूल पहुंचे. जहां उनका बेटा बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. बेटे को उठाकर वे तुरंत स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए. जहां से डॉक्टर ने उसे SNMMCH ले जाने की सलाह दी. SNMMCH पहुंचने पर डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया.
प्रफुल्ल का कहना है कि स्कूल के दूसरे लोगों के द्वारा बताया गया कि स्कूल में कुछ छात्रों ने स्मिथ आकाश के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. जबकि स्कूल टीचर ने बताया कि दो छात्रों के बीच झगड़ा हो रहा था. जिसे देखकर स्मिथ आकाश बेहोश हो गया. पिता का कहना है कि स्कूल प्रबंधन झूठी कहानी रच रहा है. मृतक के पिता ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की है.