धनबाद: कोयलांचल धनबाद के गिनती प्रदूषित शहरों में नंबर वन में होती है. हाल के ही दिनों में ग्रीन पीस इंडिया के रिपोर्ट में झरिया को प्रदूषित शहरों में नंबर वन का खिताब मिला था. लोग यहां पर मास्क लगाकर घूमने को विवश है. इसके बाद अब कोरोना का भी कहर व्याप्त है. इन सभी को देखते हुए आज धनबाद एसएसपी ने भी अपने पुलिसकर्मियों को मास्क का वितरण किया.
प्रदूषण के साथ-साथ धनबाद में अब कोरोना का भी खौफ, एसएसपी ने किया मास्क का वितरण
धनबाद एसएसपी ने कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए आज ट्रैफिक पुलिस के जवान को मास्क का वितरण किया है. धनबाद में लोग पहले प्रदूषण से त्रस्त थे लेकिन अब कोरोना के कहर से भी लोगों को मास्क लगाकर घूमना पड़ रहा.
ये भी पढे़ं-कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश
गौरतलब है कि आज धनबाद एसएसपी ने कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए आज ट्रैफिक पुलिस के जवान को मास्क का वितरण किया. उन्होंने बताया कि धनबाद की गिनती प्रदूषित शहरों में होती है और अब तो कोरोना का भी भय व्याप्त है. इन सभी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को मास्क दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान हमेशा ही लोगों के बीच में रहते हैं और इन्हें ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी थानों को भी यह निर्देश दिया गया है की कोरोना से संबंधित तमाम एहतियात को बरता जाए.