झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बॉर्डर इलाकों में विशेष चौकसी, दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी फोर्स तैनात - dhanbad administration

धनबाद के दो कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती. इसके मद्देनजर प्रशासन ने बॉर्डर इलाकों में भी अपनी पैनी नजर बनाई हुई है.

Special vigil in border areas of dhanbad
धनबाद के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी

By

Published : May 1, 2020, 4:43 PM IST

धनबाद: कोरोना के कहर काल में धनबाद के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की पहचान जिले में हुई थी लेकिन दोनों ही मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. फिर भी जिला प्रशासन किसी भी तरीके से कोताही नहीं बरतना चाहती है इसके लिए बॉर्डर इलाकों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि दूसरे राज्यों से मजदूर वर्ग के लोगों का आना-जाना लगातार जिले में दिख रहा है. कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा परेशानी इन मजदूरों को ही उठानी पड़ी है. वह लोग लॉकडाउन को समझ कर भी नासमझ बने हुए हैं और बार-बार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके सामने रोजी-रोटी की भी समस्या खड़ी हो चुकी है जिस कारण उन्हें दूसरी जगह से आना भी पड़ रहा है. परंतु यह कोरोना काल के लिए ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-छात्र, मजदूर और पर्यटकों को लाने की बन रही है रणनीति, बस एसोसिएशन की क्या होगी भूमिका?

लॉकडाउन का पालन करवाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने बॉर्डर इलाकों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की है. साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कार्य में सहयोग लिया जा रहा है ताकि दूसरे जिले और दूसरे राज्यों से कोई भी प्रवेश ना कर सके.

जानकारी के अनुसार धनबाद जिले में भारी संख्या में नदी के रास्ते से बॉर्डर इलाकों से घुसपैठ हो रही है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है और जिला प्रशासन ने इस पर लगाम लगाने की भी तैयारी कर ली है. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इन सभी चीजों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है और हर हाल में दूसरे राज्यों और जिलों से धनबाद जिले में लोगों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. उपायुक्त अमित कुमार ने सहयोग के लिए धनबाद की जनता, समाजसेवी, मीडिया और जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details