धनबाद: झरिया बाजार के सब्जी पट्टी में एक सिपाही शराब के नशे में धुत नजर आया. आने जाने वालों को वह गाली-गलौज करता रहा. इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा को दी, जिसके बाद झरिया थाना की पुलिस सिपाही को पकड़कर थाना ले गई.
लॉकडाउन के दौरान शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा था सिपाही, पकड़कर पुलिस ले गई थाने
झरिया बाजार के सब्जी पट्टी में एक सिपाही शराब के नशे में धुत नजर आया. सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि नशे में धुत सिपाही को पकड़ कर थाना ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
झरिया बाजार
बताया जा रहा है कि नशे में धुत सिपाही झरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ी टीओपी का चौकीदार है. जिसका नाम बलराम है. पहले भी वह शराब के नशे में ड्यूटी करने के कारण सस्पेंड हो चुका है. इस पूरे मामले पर सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि नशे में धुत सिपाही को पकड़ कर थाना ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.