झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोर्ट कैंपस में दिनदहाड़े झपटमारी, बैग छीनकर ऐसे हुआ रफूचक्कर, देखें VIDEO - ​​​​​​​झारखंड समाचार

कोयलांचल में एक बाइकसवार अपराधी ने कोर्ट कैंपस के पास से एक शख्स से 10 हजार रूपए छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद वह बड़े आराम से वहां से फरार हो गया.

सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : May 21, 2019, 5:52 PM IST

धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, कोर्ट कैंपस जैसा इलाका भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने एक शख्स से 10 हजार की छिनतई कर ली और बड़े आराम से फरार हो गया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि धनबाद कोर्ट कैंपस में यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी को इस तरह की वारदात हो चुकी है. दरअसल, कोर्ट में ही कार्यरत रिटायर कर्मी हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार सिंह एसबीआई से पैसे निकाल कर कोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे थे, ठीक उसी समय पहले से घात लगाए एक मोटरसाइकिल सवार रुपयों से भरा थैला लेकर आराम से चलता बना.

ये भी पढ़ें-पहले महिला का किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर पति के साथ हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

थैला लेकर भागने के क्रम में पीछे थे दौड़ लगाने के कारण दिलीप कुमार सिंह सड़क पर ही गिर पड़े उन्हें हल्की चोटें भी आई. वहीं, घटना की सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी नवीन कुमार राय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का सुराग खंगालने की तैयारी में जुट गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार केर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details