धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, कोर्ट कैंपस जैसा इलाका भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने एक शख्स से 10 हजार की छिनतई कर ली और बड़े आराम से फरार हो गया.
बता दें कि धनबाद कोर्ट कैंपस में यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी को इस तरह की वारदात हो चुकी है. दरअसल, कोर्ट में ही कार्यरत रिटायर कर्मी हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार सिंह एसबीआई से पैसे निकाल कर कोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे थे, ठीक उसी समय पहले से घात लगाए एक मोटरसाइकिल सवार रुपयों से भरा थैला लेकर आराम से चलता बना.