धनबाद: सिंफर के वैज्ञानिक भी इस कोरोना वायरस की जंग में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. वैज्ञानिकों ने अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है.
सिंफर की ओर से वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सिद्धार्थ सिंह द्वारा प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया गया है कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक भयावह महामारी के रूप ले चुका है. इस संकटपूर्ण स्थिति में भारत सरकार एवं राज्य सरकार का साथ देना हर नागरिक का कर्तव्य है. कोरोना महामारी के लड़ाई के खिलाफ सिंफर धनबाद के द्वारा भी एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है.