सरायकेला: 20 जनवरी को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली एक 11वीं की छात्रा आकांक्षा कुमारी चर्चा करेंगी. होनहार छात्रा आकांक्षा कुमारी को शिक्षा में बेहतर प्रयास किए जाने के उपलब्धि पर यह गौरव प्राप्त होगा.
हमेशा पढ़ाई में अव्वल
20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' में आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है. हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली आकांक्षा चिन्मया विद्यालय के 11वीं की छात्रा है. प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले कार्यक्रम के लिए चयनित होने के बाद आकांक्षा काफी उत्साहित है. इसे लेकर उसके माता-पिता भी अब काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा आपन भाषा में 9 जनवरी कर खबर
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सफल होने पर हुआ चयन
प्रधानमंत्री के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के लिए चयन होने से पहले आकांक्षा ने स्कूल स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 'योर टेक आर ड्यूटीज' विषय पर बेहतरीन निबंध लिखा, जिसके बाद आकांक्षा का सफलतापूर्वक चयन हुआ.
एजुकेशन सिस्टम में सुधार का प्रस्ताव देगी आकांक्षा
चिन्मया विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा ने प्रधानमंत्री के साथ होने वाले 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. अगर उसे सवाल पूछने का मौका मिलता है तो वह एजुकेशन सिस्टम में सुधार किए जाने संबंधित सवाल पूछेगी. आकांक्षा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड में 6 क्लास से लेकर दसवीं तक कंप्यूटर की पढ़ाई आसान होती है, जबकि आईसीएसई बोर्ड में 6 क्लास से ही छात्रों को प्रोग्रामिंग संबंधित कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जाती है. जब सीबीएसई बोर्ड के छात्र 11वीं कक्षा में पहुंचते हैं तो उन्हें कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग विषय में पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को आकांक्षा प्रधानमंत्री के समक्ष परीक्षा पर चर्चा में लाना चाहती है.