धनबाद: जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले के कुमारधुबी के बाद अब हीरापुर के डीएस कॉलोनी में रहनेवाले एक रेलकर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. धनबाद के डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. गुरुवार को ही रेलकर्मी का सैंपल लिया गया था.
धनबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि - Second corona positive patient found in Dhanbad
धनबाद में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. वह कुछ दिनों पहले ही बोकारो से धनबाद आया था. इससे पहले भी धनबाद के कुमारधूबी में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. इसके साथ ही झारखंड में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है.
शनिवार की देर रात पीएमसीएच के डॉक्टरों ने रिपोर्ट जारी की. कुल 39 रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. बाकि 38 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.बता दें कि रेलवे कर्मचारी पिछले दिनों अपनी पत्नी से मिलने गोमिया (बोकारो) गया था. उनकी पत्नी गर्भवती है, गोमिया से लौटने के बाद उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. रेलकर्मी के गर्भवती पत्नी की भी कोरोना वायरस की जांच होगी इसके अन्य परिजनों की भी जांच की जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग वैसे लोगों की भी सूची बनाने में जुट गया है जिन लोगों से रेलकर्मी ने मुलाकात की थी.
TAGGED:
डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि