धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर हल्दी पट्टी में मंगलवार की सुबह पिंकी देवी का शव उसके घर में खून से लथपथ पाया गया. घटना के बाद से पति देवेंद्र प्रसाद फरार बताया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है और पति देवेंद्र की खोज कर रही है. पति के चाकू से हत्या करने की बात पुलिस कह रही है. खून से सने चाकू और कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र प्रसाद वर्मा अपनी पत्नी पिंकी देवी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. मंगलवार की सुबह पड़ोसी ने देखा कि घर के पास पिंकी देवी का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें:गोड्डा में दिव्यांग से सामूहिक दुष्कर्म का चौथा अभियुक्त गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही चढ़ चुके थे पुलिस के हत्थे
बताया जाता है कि देवेंद्र प्रसाद वर्मा पास के ही जोड़ा फाटक स्थित मिक्चर फैक्ट्री में काम करता था. ये झरिया के रहने वाले बताए जाते हैं. घर में पति-पत्नी का अक्सर विवाद होता रहता था. आस-पड़ोस के लोग सुलह समझौता भी करा दिया करते थे. धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहते था. लड़ाई झगड़े में ही पति देवेंद्र ने चाकू से वार कर पत्नी की हत्या की है. घटना के बाद से पति फरार है .दोनो की शादी 8 साल पहले हुई थी. दोनों को दो बेटे हैं. पहला बेटा शाहिल 7 साल का है, जबकि दूसरा बेटा 5 साल का है. शाहिल ने बताया कि 2 बजे रात को उनके पिता उन्हें कहीं दूसरे जगह ले गए थे उस वक्त उनकी मां घर पर नहीं थी.