धनबादःसरायढेला स्थित जेपी हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों की ओर से जमकर हंगामा किया गया (Relatives of patient created ruckus in hospital). परिजनों ने डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके साथ ही अस्पताल के गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान अस्पताल के अन्य स्टाफ पहुंचे और गार्ड को छुड़ाया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया.
धनबाद में निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों का हंगामा, गार्ड की जमकर कर दी पिटाई
धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने हंगामा किया (Relatives of patient created ruckus in hospital). बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. इससे नाराज परिजनों में हंगामा करने के साथ साथ गार्ड के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ेंःनिजी नर्सिंग होम में मरीज का दो बार अपेंडिक्स का ऑपरेशन, इलाज न होने पर परिजनों का हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार तेलीपाड़ा के रहने वाले ने अपनी पत्नी उषा को इलाज के लिए भर्ती कराया था. उषा घर में गिर गई थी, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी थी. इलाज के लिए दो दिनों पहले ही उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि 50 हजार रुपये सर्जरी के लिए डिमांड की गई. इसके बाद हर दिन 5 से 7 हजार रुपए अस्पताल प्रबंधन से मांग की जाने लगी. सोमवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से 70 हजार की मांग की गई. इसके बाद परिजनों की ओर से हंगामा किया जाने लगा.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज के सिर पर गंभीर चोट है. भर्ती के बाद मरीज की सर्जरी की गई. ऑपरेशन के बाद पैसे की मांग की गई तो परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया. इससे अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी काफी परेशानी हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस आने के बाद परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच वर्ता कर मामले को शांत कराया.