झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने कहा- यहां डॉक्टर नहीं, नर्स और स्टाफ करते हैं इलाज

धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मरीज की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Jul 27, 2019, 5:36 PM IST

धनबाद: जिले के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी.

मरीज की मौत के बाद हंगामा

इलाज में लापरवाही का आरोप
बता दें कि जिले के जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत राजकुमारी देवी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है. परिजनों का कहना कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं, बल्कि नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ इलाज करते हैं. जिस कारण मरीज की मौत हुई है.

परिजनों का हंगामा
दरअसल, केंदुआ के रहनेवाली राजकुमारी देवी को ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर बीती रात पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. रात में मरीज ठीक थी. अचानक डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

सीएमओ ने कहा
वहीं, अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व भी राजकुमारी देवी अस्पताल में भर्ती हुई थी. उन्हें गोल ब्लाडर में स्टोन की शिकायत थी. दोबारा शुक्रवार की रात भी उसे भर्ती कराया गया था. राजकुमारी देवी को हार्ट की भी शिकायत सामने आई थी. अचानक वह रात में सीरियस हो गई. जिसके बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया. काफी कोशिश के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें-बदहाल अस्पताल और बेकाम व्यवस्था, ऐसे में किस 'तंत्र' की लें सहायता?

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
बहरहाल, कोयलांचल के अस्पतालों में अक्सर मरीज की मौत के बाद हंगामा होता है. फिर कुछ दिनों बाद जांच के नाम पर मामला रफा दफा कर दिया जाता है. आखिर स्वास्थ्य विभाग इन मामलों पर कड़े कदम क्यों नहीं उठाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details