झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक फरमान से उड़ी लोगों की नींद, पंप सेट को हस्तांतरण करने पर जमकर हुआ बवाल

बाघमारा में पानी को लेकर लोग गुरूवार को बीसीएल एरिया के वाटर फिल्टर के पास एकजुट होकर हंगामा किया. उनका कहना है कि इलाके से प्रयुक्त पंप सेट को हस्तांतरण करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें.

By

Published : Apr 18, 2019, 11:36 AM IST

पानी को लेकर लोगों का बवाल

बाघमारा: बीसीसीएल एरिया 4 के संयुक्त केशलपुर वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन के एक फरमान से कॉलोनी निवासियों की नींद उड़ने लगी है. जिससे लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया है.

पानी को लेकर लोगों का बवाल

दरअसल, गुरूवार को केशलपुर कॉलोनी में जलापूर्ती में प्रयुक्त पंप सेट को किसी अन्य जगह स्थानांतरण करने से लोग आक्रोशित हो गए है. स्थानीय बड़ी संख्या में वाटर फिल्टर प्लांट के समक्ष इकट्ठा होकर बवाल करने लगे. उनकी मांग है कि है कि प्रयुक्त पंप सेट को हस्तांतरण करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें.

वहीं, स्थानीय मजदूर ने प्रबंधन पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि इस केशलपुर श्रमिक कॉलोनी को प्रबंधन उजाड़ने की साजिश की जा रही है, प्रबंधन की मंशा कभी पूरा नहीं होने देंगे. पंप सेट को ले जाने आए कर्मियों का भी लोगों ने जमकर विरोध किया. इधर, कई घंटे चले हाईवोल्टेज हंगामे के बाद मामले में स्थानीय मुखिया कोलियरी अभियंता से बात कर मामले को सुलझाने का आश्ववासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details