झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती, 50 लाख की संपत्ति लूटकर ले गए नकाबपोश - हीरापुर दुर्गामंदिर धनबाद

धनबाद सदर थाना क्षेत्र के अभया अपार्टमेंट में बंदूक के बल पर 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की डकैती का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने गार्ड से पूछताछ की है और अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Robbery of property worth fifty lakhs from two flats
दो फ्लैट से पचास लाख की संपत्ति की डकैती

By

Published : Sep 4, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 2:03 PM IST

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर दुर्गामंदिर के पास शुक्रवार ( 2 सितंबर 2021) देर रात अभया अपार्टमेंट में डकैती की वारदात हुी. करीब 6 से 7 की संख्या में आए डकैतों ने अपार्टमेंट के गार्ड और मालिक को बंधक बनाकर लगभग 50 लाख की संपत्ति लूट ली.

ये भी पढ़ें- धनबाद: जीटी रोड के किनारे खड़ी कार में मिली लाश, इलाके में सनसनी

नकाब पहनकर आए थे डकैत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डकैत अपने हाथों में रिवॉल्वर,रॉड और चाकू लेकर आए थे. आरोपी पहले तो अपार्टमेंट में घुसे और गार्ड सुदीप को पकड़कर उसे गार्ड रूम में बंद कर दिया. उसके बाद सभी डकैत दो फ्लैटों में घुसे. पहले रिटायर्ड स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार और उसके बाद रिटायर्ड रणेन्द्र नाथ सेन को अपना शिकार बनाया.

देखें पूरी खबर

दोनों से हथियार के बल पर लगभग 50 लाख की संपत्ति लूट ली. भागते वक्त डकैतों ने बेसमेंट में खड़ी 3 बाइक जिसमें दो बाइक और एक स्कूटर थी, अपने साथ ले जाने की कोशिश की. लेकिन ले जाने में नाकाम रहने पर छोड़कर फरार हो गए. डकैती की घटना के बाद से आस पास के इलाके में दहशत है.

डकैती के बाद जांच में जुटी पुलिस

इधर वारदात की जानकारी मिलने के बाद धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. डकैती कांड की जांच में फोरेंसिक टीम के सहयोग से नगर थाना पुलिस कई तथ्यों पर तफ्तीश कर रही है. पुलिस गार्ड से भी पूछताछ कर रही है. दरअसल घटना वाले दिन गार्ड सुदीप अपने बेटे के बदले ड्यूटी कर रहा था. पुलिस ने जल्द ही सभी अपराधियों के गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Sep 4, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details