धनबाद: कोयलांचल धनबाद में पूर्वी टुंडी प्रखंड आज भी विकास से कोसों दूर है. अगर हम बात करें तो झारखंड राज्य की स्थापना हुए 18 साल बीत चुके हैं. इसके बाद टुंडी प्रखंड से पूर्वी टुंडी अलग प्रखंड बना, लेकिन फिर भी पूर्वी टुंडी अभी भी विकास से महरूम है. प्रखंड के 2 गांव खैरटांड और पुरनाटांड में मौजूदा समय में सड़क नहीं है. गांव की प्रसूता और मरीजों को खाट के सहारे इलाज के लिए ले जाना पड़ता है.
गांव की महिलाओं का कहना है कि जब डिलीवरी का समय आता है, तो गांव के बड़े-बुजुर्ग, ससुर और भैसुर उनकी खाट को कांधा देते हैं. उस समय उन्हें बहुत शर्म महसूस होती है. उन्हें अफसोस होता है कि इस गांव में उनकी शादी क्यों हुई.
खैरटांड़ गांव में जैसे तैसे पहले चार पहिया वाहन पहुंच जाता था, लेकिन अब वहां भी दिक्कत होने लगी है. गांव के ही एक दबंग के द्वारा रास्ते में गड्ढा कर दिया गया है. फिलहाल वहां सिर्फ दो पहिया वाहन को पार करने की इजाजत दी गई है. जिसके कारण अब वहां भी चार पहिया वाहन नहीं जा पाते. पुरनाटांड़ गांव खैरटांड के पीछे है. वहां पर आज तक कभी भी चार पहिया वाहन घुसा ही नहीं है. क्योंकि चार पहिया वाहन घुसने की जगह ही नहीं है. दो पहिया वाहन ही गांव तक जा सकता है.