धनबाद:जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर फुसबंगला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़ी ऑटो में टक्कर मारते हुए यमुनेश्वर प्रसाद के घर में जा घुसी. हादसे में घर में खड़ी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कि घर के लोगों को कोई चोट नहीं आई. घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
धनबाद: घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसी अनियंत्रित कार, अफरा-तफरी मची - धनबाद में क्राइम
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर फुसबंगला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़ी ऑटो में टक्कर मारते हुए यमुनेश्वर प्रसाद के घर में जा घुसी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जोरापोखर थाना पुलिस को दी.
घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसी अनियंत्रित कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन संख्या जेएच 10 सीबी 6827 सड़क पर चलते-चलते अचानक अनियंत्रित हो गई. इस दौरान ऑटो को टक्कर मारते हुए गाड़ी घर में जा घुसी. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जोरापोखर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. इस दौरान कार चालक फरार हो गया. वहीं, पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है.
Last Updated : May 8, 2021, 11:00 PM IST