झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसी अनियंत्रित कार, अफरा-तफरी मची - धनबाद में क्राइम

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर फुसबंगला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़ी ऑटो में टक्कर मारते हुए यमुनेश्वर प्रसाद के घर में जा घुसी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जोरापोखर थाना पुलिस को दी.

road accident in dhanbad
घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसी अनियंत्रित कार

By

Published : May 8, 2021, 10:06 PM IST

Updated : May 8, 2021, 11:00 PM IST

धनबाद:जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर फुसबंगला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़ी ऑटो में टक्कर मारते हुए यमुनेश्वर प्रसाद के घर में जा घुसी. हादसे में घर में खड़ी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कि घर के लोगों को कोई चोट नहीं आई. घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

देखें वीडियो
ये भी पढ़ें-रांची में कठपुतलियां बता रहीं कोरोना से कैसे बचें, अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट ने तैयार किया कार्यक्रम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन संख्या जेएच 10 सीबी 6827 सड़क पर चलते-चलते अचानक अनियंत्रित हो गई. इस दौरान ऑटो को टक्कर मारते हुए गाड़ी घर में जा घुसी. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जोरापोखर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. इस दौरान कार चालक फरार हो गया. वहीं, पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है.

Last Updated : May 8, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details