झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Road Accident in Dhanbad: बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, हादसे में करीब 35 लोग जख्मी - बिहार से पश्चिम बंगाल

धनबाद के जीटी रोड पर हादसा हो गया है. बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक बस पलट गयी. Dhanbad Bus Accident में लगभग 35 लोग घायल हुए हैं.

road-accident-in-dhanbad-many-people-inquired
रफ्तार का कहर

By

Published : Dec 4, 2021, 9:12 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 2:22 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के जीटी रोड इलाके में शुक्रवार की देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें करीब 35 लोग घायल हो गए. विभिन्न अस्पतालों में सबका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- अचानक आई 'मौत' और फिर...


धनबाद बस हादसा की सूचना पाकर राजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. ईटीवी भारत से बात करते हुए राजगंज थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि भीषण सड़क हादसे और घायलों की संख्या को देखते हुए 5 से 6 एंबुलेंस को इस कार्य में लगाया गया था.

देखें पूरी खबर

नवादा के रहने वाले हैं बस यात्री

सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. एसएनएमएमसीएच में कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में सवार सभी मजदूर बिहार के नवादा जिला के हसुआ के रहने वाले हैं. ये सभी पश्चिम बंगाल के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए जा रहे थे.

धनबाद के जीटी रोड पर हादसा

जीटी रोड इलाके में रात में रफ्तार का कहर अक्सर देखने को मिलता रहता है. बीते दिनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत पूल के नीचे गिरने से हो गई थी. आए दिन इस प्रकार का भीषण सड़क हादसा जीटी रोड पर देखने को मिलता है. शुक्रवार की देर रात्रि तकरीबन 2 बजे फिर से एक बार राजगंज इलाके में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. जहां पर बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. गनीमत किया बात यह रही कि इतनी भीषण सड़क दुर्घटना होने के बावजूद किसी की जान नहीं गई है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details