धनबादःबाघमारा अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी म्यूटेशन के लिए 25 हजार रुपए की घूस की मांग कर रहा था. इसकी शिकायत एसीबी की टीम को मिली. इसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम बाघमारा अंचल पहुंची और राजस्व कर्मचारी को नौ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
म्यूटेशन के लिए मांगी 25 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
धनबाद में राजस्व कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. मामले में एसीबी की टीम बाघमारा अंचल कार्यालय पहुंची और कर्मचारी को 9 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः15 सौ रुपए रिश्वत लेते हल्का कर्मचारी गिरफ्तार, ACB ने जाल बिछाकर पकड़ा
एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि कतरास भेलाटांड के रहने वाले नेपाल चंद्र महतो को म्यूटेशन कराना था. इसके लिए देवेंद्र पांडे 25 हजार रुपए की घूस मांग कर रहा था. इसकी शिकायत नेपाल चंद्र ने एसीबी से की. जिसके बाद एसीबी ने मामले की जांच पड़ताल की और उसे सही पाया. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और देवेंद्र पांडेय को रिश्वत देते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी देवेंद्र पांडेय की ड्यूटी पंचायत चुनाव में आरओ के रूप में है. इसके बावजूद वह चुनावी ड्यूटी छोड़ घूस की राशि लेने पहुंच गया था. डीएसपी ने कहा कि बाघमारा सीओ का भी बयान लिया जाएगा. फिलहाल, आरोपी कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.