झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा के खिलाफ छापेमारी, कई दुकानदारों पर दर्ज की गई प्राथमिकी

धनबाद में प्रतिबंधित पान मसाला के खिलाफ अभियान (Raids against pan masala in Dhanbad) चलाया गया. इस अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें आठ दुकानों में पान मसाला का भंडार मिला. इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Raids against banned pan masala in Dhanbad
धनबाद में प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा के खिलाफ छापेमारी

By

Published : Sep 26, 2022, 5:33 PM IST

धनबाद: झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा और तंबाकू के खिलाफ सोमवार को धनबाद जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान चलाया (Raids against pan masala in Dhanbad) गया. इस अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में पान मसाला और गुटखा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में प्रतिबंधित पान मसाला राज्य से बाहर भेजने का आदेश, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

फूड सेफ्टी विभाग ने अधिकारियों ने श्रमिक चौक, स्टेशन रोड, हीरापुर, सरायढेला, बरटांड सहित कई स्थानों पर संचालित पान दुकानों पर छापेमरी की. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि एसडीएम के आदेश के आलोक में विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित पान मसाला को लेकर छापेमारी की गई है. इसको लेकर अलग-अलग इलाकों के लिए अलग अलग टीम गठन किया गया.

अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 2 साल से झारखंड में 12 पान मसाला प्रतिबंधित हैं. इसमें रजनीगंधा, पान पराग, विमल, दिलरुबा पान मसाला, सिग्नेचर, मधु, राज निवास, सोहरत, कमला पसंद आदि शामिल हैं. लेकिन दुकानों में धड़ल्ले से पान मसाला बिक रहा है. उन्होंने कहा कि आठ दुकानों में पान मसाला का भंडार मिला है, जिस जब्त करने के साथ साथ दुकान संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. यह अभियान सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं चलाया जाएगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहली और दुसरी बार पकड़े जाने में जुर्माना वसूला जाएगा. हालांकि, तीसरी बार दुकान में पान मसाला मिलेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर तीन-चार टीम बनाई गई हैं, जो प्रत्येक सप्ताह जगह-जगह छापेमारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details