झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी - पुलिस ने किया दो अपराधी गिरफ्तार

धनबाद के हरिहरपुर इलाके में क्रशर उद्योग में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूट की इस घटना में लैपटॉप और अन्य कई कागजात भी अपराधी अपने साथ ले गए थे

Criminal, अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : May 13, 2020, 7:02 PM IST

धनबाद: जिले के हरिहरपुर में एक क्रशर उद्योग में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण एसपी अमित रेणू ने कहा कि कुछ दिनों पहले अपराधियों ने हरिहरपुर के बजरंगी स्टोन चिप्स में धावा बोलते हुए लोगों को बंधक बनाकर मारपीट कर 1 लाख 13 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए थे. लूट की इस घटना में लैपटॉप और अन्य कई कागजात भी अपराधी अपने साथ ले गए थे. इस घटना के बाद बाघमारा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details