धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी वारंट लेकर 19 फरवरी से पुलिस और ढुल्लू महतो के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है. पुलिस बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी का हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-10 दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन
वहीं, बरोरा थाना में एसएसपी, एसपी, डीएसपी, कतरास सर्किल इंस्पेक्टर सहित बाघमारा अनुमंडल के आधा दर्जन थानेदारों के साथ एसएसपी ने बरोरा थाना में लगभग दो घंटे तक बैठक की. ढुल्लू महतो के केस में पुलिस कोई बड़ी रणनीति के तहत कोई बड़े फैसले को लेकर यह बैठक की.
एसएसपी ने कहा कि अनुमंडल में हुए अपराध सहित अन्य जरूरी केस को लेकर अनुमंडल पुलिस के साथ बैठक का आयोजन किया गया. एसएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ढुल्लू महतो की खोज में पुलिस बरोरा थाना इलाके से राज्य सहित अन्य राज्य में भी टीम बन कर तलाश कर रही है.
वहीं, डोमन महतो मामले में उनके परिजनों से कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है. एसएसपी ने कहा अगर डोमन महतो के परिजन पुलिस को लिखित शिकायत देते हैं तो उस मामले में भी कार्रवाई करेंगे. एसएसपी ने ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी को लेकर सकरात्मक जवाब देते हुए कहा कि जल्द ढुल्लू महतो गिरफ्तार हो इसके लिए धनबाद पुलिस की कई टीम काम कर रही है.
ढुल्लू महतो पर दर्ज अन्य मामलों में भी पुलिस कोर्ट से वारंट लेने की प्रक्रिया में लगी हुई है. विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर आगे की प्रक्रिया कुर्की की होगी. मौके पर एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एस पी अमित रेणु, डीएसपी नितिन खंडेलवाल, कतरास इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, कतरास थानेदार विनोद उरांव , बरोरा थानेदार विनोद कुमार शर्मा, बाघमारा थानेदार संतोष झा ,मधुबन थानेदार सहित अन्य कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.