रांची/हैदराबादः कोयलांचल की सबसे अहम सीट है धनबाद. बीजेपी ने एकबार फिर इस सीट से पीएन सिंह को टिकट दिया है. पार्टी को पूरा भरोसा है कि इसबार भी धनबाद में बीजेपी का परचम लहराएगा.
जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे हैं पीएन सिंह, जानिए उनकी पूरी शख्सियत - धनबाद
तीसरी बार जीत की उम्मीद लिए मैदान में उतरे हैं पीएन सिंह, बीजेपी ने फिर जताया है भरोसा.
पशुपति नाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका जन्म जुलाई 1949 में पटना के लखनपुर में हुआ था. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. वो छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. वो कॉलेज यूनियन के अध्यक्ष भी बने. वो तीन बार पार्षद चुने गए.
1995 में पहली बार धनबाद से विधायक बने. साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जीत हासिल हुई. 2005 में एकबार फिर से विधायक बने. 2007 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मिला. वो झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी बने. 2009 में उन्होंने धनबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्हें जीत हासिल हुई. 2014 में एकबार फिर वो धनबाद से सांसद चुने गए