धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवे चरण के प्रचार प्रसार के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री ने एक बार फिर झारखंड का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के बरवड्डा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. वहीं, नागरिकता संशोधन विधेयक को देश के लिए जरूरी बताया. कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड के सेनानियों को कभी सम्मान नहीं दिया.
धनबाद में कांग्रेस-जेएमएम पर गरजे पीएम मोदी, कहा- खुद महल बना, लोगों को झोपड़ियों में रहने को किया मजबूर - झारखंड तीसरे चरण का मतदान
जहां एक तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण का मतदान हो रहा है.वहीं, दूसरी तरफ चौथे और पांचवे चरण के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और विपक्ष को हर मोर्चे में नाकाम बताया.
पीएम मोदी
क्या रही प्रधानमंत्री की बड़ी बातें
⦁ दिल्ली और रांची में भाजपा सरकार बनी, तब जाकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बना. जिससे कोयले की आय का एक बड़ा हिस्सा यहीं खर्च होने लगा है.
Last Updated : Dec 12, 2019, 7:46 PM IST