झारखंड

jharkhand

धनबाद: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट कम करने की मांग

By

Published : Feb 23, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 1:01 PM IST

धनबाद में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार से एक्साइज ड्यूटी और वैट कम करने की मांग की है.

petroleum dealers association protest against government in dhanbad
कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन

धनबाद: पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. दोनों सरकारों से टैक्स में कमी करने की मांग एसोसिएशन ने की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-खूंटीः मुख्यधारा में लौट रहे पत्थलगड़ी समर्थक, 53 लोगों के कागजात वापस

एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार को एक्साइज और कस्टम ड्यूटी कम करनी चाहिए. इसके साथ ही झारखंड सरकार से वैट को कम किए जाने की मांग की है. जिससे पेट्रोल और डीजल दामों में कटौती की जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने 1 साल में वैट प्रति लीटर 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है. जिसमें कमी लाने की जरूरत है. बंगाल और असम सरकार ने अपने राज्य में 5 फीसदी वैट कम करने की घोषणा की है. ऐसे में झारखंड को भी कम फीसदी वैट कम करने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details