धनबाद: पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. दोनों सरकारों से टैक्स में कमी करने की मांग एसोसिएशन ने की है.
धनबाद: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट कम करने की मांग - पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ विरोध
धनबाद में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार से एक्साइज ड्यूटी और वैट कम करने की मांग की है.
ये भी पढ़े-खूंटीः मुख्यधारा में लौट रहे पत्थलगड़ी समर्थक, 53 लोगों के कागजात वापस
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार को एक्साइज और कस्टम ड्यूटी कम करनी चाहिए. इसके साथ ही झारखंड सरकार से वैट को कम किए जाने की मांग की है. जिससे पेट्रोल और डीजल दामों में कटौती की जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने 1 साल में वैट प्रति लीटर 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है. जिसमें कमी लाने की जरूरत है. बंगाल और असम सरकार ने अपने राज्य में 5 फीसदी वैट कम करने की घोषणा की है. ऐसे में झारखंड को भी कम फीसदी वैट कम करने की जरूरत है.