झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाघमारा: कचरे से भरा डैम, लोगों को पीने की पानी की हुई समस्या - jharkhand news

धनबाद के बाघमारा में लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है. बीसीसीएल ब्लॉक ने डैम बनवाया था ताकि लोगों को पानी मिलता रहे. लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण डैम का पानी सूख गया और उसमें कचरा भर गया. जिससे लोगों को पानी की किल्लत हो रही है.

कचरे से भरा डैम

By

Published : May 25, 2019, 1:45 PM IST

बाघमारा/धनबाद: बाघमारा के माटिगढ़ में बीसीसीएल ब्लॉक दो द्वारा डैम का निर्माण करवाया गया था. जिससे पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाए. डैम बनने के बाद पीने के पानी की समस्या का समाधान हुआ भी, लेकिन बीसीसीएल अधिकारियों की लापरवाही के कारण डैम में कचरा भरता चला गया. जो अब डैम के जल स्रोत को कम करने का सबसे बड़ा कारण बन गया है.

जानकारी देते ग्रामीण और स्थानीय नेता

डैम के कचरे की सफाई के नाम पर हर साल टेंडर भी निकाला जाता है, लेकिन सफाई केवल कागजों पर दिखाई जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार सफाई के लिए अधिकारी से कहा भी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-चतरा बिजली स्टेशन में जमकर हंगामा, कर्मियों को बंधक बनाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

लोगों ने बताया कि हर साल गर्मी में डैम का पानी सूख जाता है. अधिकारी यहां आते हैं और देख कर चले जाते हैं. इसमें कचरा भर गया है, जिसके कारण पानी जमा नहीं हो पाता है. अगर डैम की सफाई हो जाती तो यह समस्या नहीं होती. वहीं, एक अन्य स्थानीय ने कहा कि सफाई के लिए डैम का दरवाजा खोलना होगा, जो पिछले कई सालों से नहीं खोला गया है. वो पूरी तरह से जाम हो चुका है. जब तक दरवाजा नहीं खोला जाएगा, डैम का कचरा साफ नहीं हो सकता.

मामले पर बीसीसीएल अधिकारी ने कहा कि पानी की समस्या तो है, यहां का पानी बीसीसीएल ब्लॉक दो और एरिया वन के कुछ हिस्से में सप्लाई किया जाता है. पिछले दो दिनों से पानी सप्लाई नहीं हो पाया है. भीषण गर्मी के कारण डैम का पानी सूखा है. इसके अलावा डैम में कचरे की बात पर उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देंगे. साथ ही पीने के पानी की दूसरी व्यवस्था किया जाऐगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details