झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DSP की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक, विजय जुलूस के दौरान हुई थी झड़प

धनबाद के कतरास थाना में शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

By

Published : May 26, 2019, 3:22 AM IST

शांति समिति की बैठक

बाघमारा/धनबाद: बाघमारा के कतरास रामपूजन नगर में भाजपा के विजय जुलूस के दौरान हुई दो गुटों में झड़प के बाद शांति समिति की बैठक की गई. कतरास थाना में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीएसपी मनोज कुमार ने की.

जानकारी देती पुलिस

झड़प के बाद तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र में धारा 144 लगा कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के तीसरे दिन स्थिति सामान्य रही, वहीं पुलिस की चौकसी के बाद यहां शांति व्यवस्था कायम है. शन्वार को इसे लेकर कतरास थाना प्रांगण में दोनों पक्षों के साथ शांति समिति की एक बैठक की गई. जिसमें डीएसपी और कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार उपस्थित रहे. सभी ने यह चर्चा की की उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की जाय जिनके कारण यह मामला बिगड़ा है.

पुलिस का कहना है कि अभी तक राम पूजन नगर मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी. बाघमारा डीएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. रविवार को शांति समिति और थाना के अधिकारियों के द्वारा शांति मार्च निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details