धनबाद: जिले का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच का हाल बेहाल है. यहां धनबाद के अलावा पड़ोसी जिलों से भी मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन पीने के पानी और खून की काफी किल्लत हो गई है. जिससे यहां पर आने वाले मरीजों का हाल बेहाल हो गया है.
सरकारी दावों की खुली पोल, PMCH में मरीजों को नहीं मिल रहा पानी और खून - ईटीवी भारत
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन इसकी तस्वीर सुधरती नहीं दिख रही है. कुछ ऐसा ही हाल धनबाद के पीएमसीएच का है, जहां लोगों को इलाज से पहले कई बार सोचना पड़ रहा है.
पीएमसीएच जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. इलाज के लिए यहां धनबाद के अलावा गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, हजारीबाग, और संथाल के कई अन्य जिलों के भी मरीज पहुंचते हैं. लेकिन इन दिनों पीएमसीएच खुद ही बीमार है, यहां न तो पीने का पानी नसीब होता है और न ही समय पर लोगों को खून मिल पाता है. अगर किसी तरह पानी की समस्या से निजात मिल जाती है तो शौचालय जाने से पहले लोगों को सोचना पड़ता है.
हालांकि जैसे ही लोगों को इस बारे में सूचना मिली कुछ लोग स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने पीएमसीएच पहुंचे हे हैं. वहीं, पीएमसीएच प्रशासन जल्द इन समस्याओं को एक-दो दिनों के अंदर दूर करने की बात कर रहा है.पीएमसीएच की व्यवस्था देखकर सरकार का स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड का नारा बेमानी लगता है. ऐसे में न्यू झारखंड के निर्माण का सपना अधूरा दिखता है.