झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आंधी-बारिश से बचने के लिए मंदिर में खड़े थे लोग, पेड़ गिरने से 1 की मौत

धनबाद के बाघमारा में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वह आंधी बारिश से बचने के लिए मंदिर के पास खड़ा था.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 30, 2019, 7:18 PM IST


धनबाद/बाघमारा: जिले के महुदा थाना अंतर्गत भाटडीह ओपी परिसर में विशाल पेड़ गिर गया, जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे का कारण तेज आंधी और तूफान बताया जा रहा है. बारिश से बचने के लिए वहां और भी कई लोग खड़े थे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार आचनक तेज आंधी और बारिश के कारण महुदा भाटडीह ओपी परिसर स्थित मंदिर के पास लोग बारिश से बचने के लिए खड़े थे. तभी अचानक मंदिर में एक विशालकाय पेड़ गिर गया, पेड़ के गिरते ही मंदिर ढह गया. इस घटना में 26 वर्षीय दीपक भुईयां की मौत हो गई. वहीं कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है.

इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से कइयों को सुरक्षित निकाला गया. बताया जाता हैं कि दीपक भुइयां भाटडीह पवार हाउस का रहना वाला था. मौसम के खराब होते ही सभी मंदिर परिसर में बारिश से बचने के लिए गए थे तभी परिसर में लगा विशाल पेड़ हवा के कारण मंदिर पर ही गिर गया और बड़ी घटना घट गई. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details