झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोलोरो और टैंकर में जोरदार टक्कर, एक की मौत 7 घायल - झारखंड समाचार

धनबाद के गोविंदपुर में बोलेरो और टैंकर के बीच टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

हादसे के बाद की तस्वीर

By

Published : May 11, 2019, 2:53 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवा बांध के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना हुई. जहां पर खड़े टैंकर में पीछे से एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बरवाअड्डा की ओर से आ रही बोलेरो जब कौवा बांध के पास पहुंची तो वहां पर पहले से खड़ी केमिकल लदा टैंकर में बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, टक्कर के बाद चालक टैंकर लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएमसीएच भेजा गया. जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना, तीन की मौत 8 लोग घायल

इधर, चश्मदीदों ने बताया की बोलेरो धनबाद के गोमो से आ रही थी उसमें सवार सभी लोग देवघर के पालोजोरी जा रहे थे लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायल कहां के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details