झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में रास्ता भटक कोयले की धधकती आग में घुसी बुजुर्ग महिला, हालत नाजुक - धनबाद समाचार

धनबाद बीसीसीएल की घनुडीह न्यू बाफर बीजीआर ओबी डंप के पास एक बुजुर्ग महिला रास्ता भटककर आग में घुस गई. जिससे वो गंंभीर रूप से झुलस गई. स्थानीय लोगों ने महिला को आग से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ETV Bharat
आग में झुलसी महिला

By

Published : Oct 10, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:06 PM IST

धनबाद:बीसीसीएल की घनुडीह न्यू बाफर बीजीआर ओबी डंप के पास वर्षों से कोयले की लगी आग में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला रास्ता भटक गई थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ. बुजुर्ग महिला रास्ता भटक कर कोयले की जलती लपटों के किनारे में घुस गई. जिस कारण वो बुरी तरह झुलस गई. मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों की नजर महिला पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लोगों ने घटना की सूचना घनुडीह ओपी की पुलिस दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढे़ं: धनबाद में मजदूरों ने मांगा वेतन, पुलिस ने दी लाठियां, कई मजदूर घायल

वहीं बुजुर्ग महिला को जलती हुई ओबी डंप से निकालने वाले व्यक्ति शत्रुघ्न मालाकार और राजकुमार भुइया ने बताया कि चंद्रिका गुप्ता झरिया बाजार के किसी चाय दुकानदार की मां है. जो किसी काम से न्यू बाफर आई थी. रास्ता भटक जाने के कारण वह कोयले की जलती हुई आग के पास पहुंच गई और वह आग में घुसकर बुरी तरह झुलस गई. दोनों ने बताया कि महिला को आग में देख तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने महिला को आग से निकाला

घनुडीह ओपी के एएसआई नागेश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला जलती हुई ओबी डंप में घुस गई. जिससे वो बुरी तरह झुलस गई. कुछ स्थानीय युवकों द्वारा महिला को आग से निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया है. वहीं वृद्ध महिला की हालात चिंताजनक बताई जा रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details