धनबादः जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कैथ लैब एवं पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को ₹5000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया है.
धनबाद डीसी का निर्देशः कोरोना मरीजों के इलाज में प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को दें ₹5000 प्रति माह
धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कैथ लैब एवं पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को ₹5000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः आग से बचाव के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल, फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को दिया गया प्रशिक्षण
उपायुक्त ने कहा कि जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल, एसएनएमएमसीएच के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत नर्सिंग छात्राओं की प्रतिनियुक्ति कैथ लैब, पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच में की गई है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने कहा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने निर्णय लिया है कि तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्रतिमाह ₹5000 मानदेय के रूप में भुगतान डीएमएफटी या सीएसआर से किया जाएगा.