धनबाद: नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने नॉर्थ तीसरा के एनटीएसटी परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह, डीसी, एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया NTST परियोजना का निरीक्षण, विस्थापन नीति की ली जानकारी - झारखंड समाचार
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने जेरेडा के अधिकारियों से पुनर्वास नीति की जानकारी ली. एनटीएसटी परियोजना का निरीक्षण भी किया.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार दिल्ली से रांची और रांची से धनबाद के बरवड्डा हवाई अड्डा पंहुचे, जिसके बाद झरिया कोयलांचल के विस्थापन नीति, न्यू झरिया टाउनशिप में पुनर्वास का जायजा लेते हुए एरिया-10 के एनटीएसटी परियोजना का निरीक्षण किया. इसके अलावा गोकुल पार्क के व्यू प्वाइंट से माइंस को देखा और फायर एरिया के विस्थापन का जायजा लिया.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को बीसीसीएल और जरेडा के अधिकारियों ने पुनर्वास नीति की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने न्यू झरिया टाउनशिप बेलगड़िया का भी निरीक्षण किया और धीमी पुर्नवास नीति पर चिंता जाहिर की.