झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया प्रत्याशी एक दूसरे से उलझे, मतदान करने की अपील पर हुआ हंगामा - Jharkhand news

16 जिलों में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. हालांकि मतदान के दौरान कई जगहों पर झड़प की खबरें आईं. धनबाद के बाघमारा में प्रत्याशी एक दूसरे से उलझते नजर आए. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने मामला शांत कराया.

Panchayat elections in Dhanbad
Panchayat elections in Dhanbad

By

Published : May 19, 2022, 5:29 PM IST

धनबाद:बाघमारा और धनबाद प्रखंड में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया प्रत्याशी एक दूसरे से उलझते नजर आए. प्रत्याशी चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के सामने वोट देने पहुंच रहे मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखे. जिससे मुखिया प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उलझ गए और बूथ के बाहर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, आंकड़ों में जानिए क्या है खास


बाघमारा प्रखंड के नगरीकला दक्षिण पंचायत में सरस्वती शिशु विधा मंदिर चार बूथ बनाए गए थे. यहां चुनाव कार्य चल रहा था. चुनाव के दौरान मुखिया प्रत्याशी अशोक ठाकुर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने को कहने लगे. इसे लेकर दूसरे मुखिया प्रत्याशी ने एतराज किया और उसे रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों बहसबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को अलग करते हुए किसी तरह मामला शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details