धनबाद: झरिया के जेलगोड़ा गेस्ट हाउस में झारखंड प्रदेश बीजेपी ने मंगलवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जन्म दिवस के मौके पर सांसद, विधायक और तमाम कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. जिसमें धनबाद सांसद पीएम सिंह, गिरिडीह विधायक, जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह समेत बीजेपी के गणमान्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
BJP ने किया लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, सांसद और विधायकों ने केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन
धनबाद के झरिया में झारखंड प्रदेश बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान सांसद और विधायकों ने केक काटकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जन्मदिन मनाया.
ये भी देखें- BJP में शामिल हो सकते हैं सुखदेव भगत! ऐसे मिला संकेत
वहीं, सांसद पीएन सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जिस तरह से कार्य हुए हैं. गरीबों के बीच एक नई आशा जगी है. जिसका प्रभाव लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में जो एग्जिट पोल आया है वह बीजेपी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो 65 पार का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में रखा है वह जरूर पूरा होगा और एक बार फिर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी.