धनबाद: झरिया के परसाटांड़ के रहने वाले सहदेव साव की पत्नी मंजू देवी और बेटे राहुल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने झरिया धनबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें-धनबाद: तोपचांची में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, एक गंभीर
लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग
लोगों ने कहा कि मां-बेटे की मौत के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा, मुआवजा दिलाने की दूर की बात है. लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने और सड़क की मरम्मत, बैरिकेडिंग की मांग पर अड़े थे.
मृतक के परिजन को मिला मुआवजा
सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. समाजसेवी रमेश पांडेय की ओर से 10 हजार की राशि मृतक के परिजन को दी गई. झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा ने भी 10 हजार रुपये आश्रित को दिया. इसके साथ ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने 20 हजार रुपये फोन पर बातचीत के दौरान आश्रित को देने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को सड़क से हटाकर जाम हटाया गया. सहदेव साव के बयान पर पुलिस ने ड्राइवर अविनाश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
कैसे हुआ था हादसा
राहुल अपनी मां मंजू देवी को बाइक से इलाज कराने परसाटांड़ स्थित घर से झरिया जा रहा था. इस दौरान कतरास मोड़ स्थित पुल के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई थी. शव के पोस्टमार्टम होकर वापस आने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था.