झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, स्थानीय लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

धनबाद में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क पर जाम लगा दिया. नाराज लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.

mother and son died in road accident in dhanbad
सड़क जाम

By

Published : May 17, 2021, 2:07 PM IST

Updated : May 17, 2021, 2:13 PM IST

धनबाद: झरिया के परसाटांड़ के रहने वाले सहदेव साव की पत्नी मंजू देवी और बेटे राहुल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने झरिया धनबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद: तोपचांची में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, एक गंभीर


लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग
लोगों ने कहा कि मां-बेटे की मौत के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा, मुआवजा दिलाने की दूर की बात है. लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने और सड़क की मरम्मत, बैरिकेडिंग की मांग पर अड़े थे.


मृतक के परिजन को मिला मुआवजा
सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. समाजसेवी रमेश पांडेय की ओर से 10 हजार की राशि मृतक के परिजन को दी गई. झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा ने भी 10 हजार रुपये आश्रित को दिया. इसके साथ ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने 20 हजार रुपये फोन पर बातचीत के दौरान आश्रित को देने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को सड़क से हटाकर जाम हटाया गया. सहदेव साव के बयान पर पुलिस ने ड्राइवर अविनाश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

कैसे हुआ था हादसा
राहुल अपनी मां मंजू देवी को बाइक से इलाज कराने परसाटांड़ स्थित घर से झरिया जा रहा था. इस दौरान कतरास मोड़ स्थित पुल के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई थी. शव के पोस्टमार्टम होकर वापस आने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था.

Last Updated : May 17, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details