झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित

कतरास में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे थे. सरयू राय ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह के माध्यम से कतरास के स्थानीय चिकित्सक, सफाईकर्मी, पत्रकार सहित इस कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन कराने वाली आर्य आहार केंद्र के संचालन समिति सदस्यों का सम्मान किया.

MLA Saryu Rai reached in Dhanbad, Saryu Rai statement on Rajya Sabha election, Saryu Rai honored Corona Warriors, धनबाद पहुंचे विधायक सरयू राय, सरयू राय का राज्यसभा चुनाव पर बयान, सरयू राय ने कोरोना वॉरियर्स को दिया सम्मान
विधायक सरयू राय

By

Published : Jun 7, 2020, 7:43 PM IST

धनबाद, बाघमारा: कतरास में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे थे. यहां आकर समाजसेवी विजय झा की ओर से आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह के माध्यम से कतरास के स्थानीय चिकित्सक, सफाईकर्मी, पत्रकार सहित इस कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन करानेवाली आर्य आहार केंद्र के संचालन समिति सदस्यों का सम्मान किया.

देखें पूरी खबर

मदद करनेवाले लोगों की सराहना

सरयू राय ने कोरोना काल में गरीब असहायों और जरूरतमंदों को हर संभव मदद करनेवाले लोगों की सराहना की. आगामी राज्यसभा चुनावी प्रकरण को लेकर सरयू राय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दो प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. जेएमएम और बीजेपी के प्रत्याशी के पास संख्या बल पर्याप्त है, ऐसे में उनकी भूमिका कम रह जाती है. उनका वोट दोनों प्रत्याशी को जा सकता है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना से लड़े 12 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी, कुल 66 लोग हुए स्वस्थ

'प्रधानमंत्री पद पर बयानबाजी नहीं होना चाहिए'

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए सरयू राय ने कहा कि एक नौजवान युवा होते हुए भी राज्य के लिए अच्छा काम बढ़ चढ़कर कर रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों प्रधानमंत्री पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की ओर से दिए बयान पीएम के लायक नहीं होने की बात पर उन्होंने कहा कि इस तरह प्रधानमंत्री पद पर बयान नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री की पहल पर फिर लौटेंगे संथाल के 208 प्रवासी मजदूर, विमान से लाने की तैयारी पूरी

विधायक इरफान अंसारी के बयान पर सरयू राय का पलटवार

वहीं, विधायक इरफान अंसारी की ओर से सीआरपीएफ और पुलिस को भक्षक कहे जाने को लेकर सरयू राय ने कहा कि मनोबल को तोड़ना ठीक नहीं है. यह बयान वैसे लोगो का समर्थन करने जैसा है जो कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, पुलिस पर हमला करते हैं. कोरोना को लेकर साफ तौर पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए संबंधित आदेशों का पालन करें, तभी कोरोना को हरा सकते हैं. साथ ही मजबूत और मेधावी मष्तिस्क के लोग प्रकृति के उदाहरण को भविष्य में साफ और सुरक्षित रखने की पहल करें, ताकि कोरोना जैसी महामारी फिर से न देखनी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details