धनबाद: जब से झारखंड में जेएमएम की सरकार आई है तब से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस सिर्फ चौक-चौराहों पर हेलमेट और मास्क चेकिंग करने में समय बिता रही है. यह आरोप धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सूबे की जेएमएम सरकार पर लगाया है. विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर विधायक धनबाद उपायुक्त से भी मिले.
डीसी से मिले विधायक ईटीवी भारत से बात करते हुए धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्हें जो पत्र के जरिए आगाह किया गया है उसमें कोई गंभीर बातें नहीं दिख रही हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी है. पुलिस को इस पर उचित जांच करनी चाहिए. पत्र आने के बाद विधायक राज सिन्हा अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाते हुए दिखे. उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से जेएमएम की सरकार राज्य में आई है तब से ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों को रोजगार मिल गया है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिलकर उन्हें सारी समस्याओं से अवगत कराया गया है.
'पुलिस आम जनता को सिर्फ तंग करने का काम कर रही'
धनबाद विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन और धनबाद पुलिस आम जनता को सिर्फ तंग करने का काम कर रही है और चौक-चौराहे पर हेलमेट और मास्क चेकिंग कर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह तत्काल बंद होना चाहिए. धनबाद उपायुक्त से यह मांग की गई है कि जितने भी चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी खराब पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाए. इसके साथ ही जितने भी चारपहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाकर लोग चल रहे हैं उन गाड़ियों से काली फिल्म को तत्काल उतरवाना चाहिए, इससे अपराध पर काफी हद तक अंकुश खुद ब खुद लग जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा वीआईपी क्यों ना हो या फिर उनकी ही गाड़ी क्यों ना हो उस पर काली फिल्म नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में आरजेडी नेता की हत्या, भाई ने निलंबित मुखिया पर लगाया आरोप
उपायुक्त ने आश्वस्त किया
विधायक ने उपायुक्त से बिजली, पानी और खासकर इन दिनों कोयलांचल में बिचाली की समस्या का निराकरण करने भी मांग की है. विधायक ने कहा कि धनबाद में बिचाली नहीं आने से बिचाली व्यापारी और खटाल संचालक दोनों ही काफी परेशान है. कुछ दिनों पहले धनबाद डीटीओ ने ओवरहाइट होने के कारण बिचाली गाड़ियों से जुर्माना वसूला था जिसके बाद से बिचाली गाड़ी धनबाद नहीं आ रहे हैं. जिससे मवेशियों के सामने चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. विधायक ने कहा की उपायुक्त ने आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर जल्द ही सकारात्मक विचार कर कार्रवाई की जाएगी.