धनबाद: कोरोना के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को लॉकडाउन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने तरह-तरह की समस्याएं आ रही है और जरूरी कामों के लिए भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच एक जरूरी काम के लिए जिले के टुंडी विधानसभा के विधायक ने कुछ लोगों को पास दिया और वह उसे लेकर बिहार चले गए.
गौरतलब है कि जिले से बाहर या फिर राज्य से बाहर जाने के लिए जिला उपायुक्त ही पास देने के लिए या फिर डीटीओ ही अधिकृत हैं. बगैर पास के कोई जिले से बाहर भी लॉकडाउन में नहीं जा सकते हैं, लेकिन आज बिहार पुलिस ने रजौली बॉर्डर पर धनबाद के जिन 5 लोगों को पकड़ा उनके पास किसी जिला अधिकारी का पास नहीं बल्कि टुंडी विधायक का पास था जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान वहां पर पकड़ लिया है.
लॉकडाउन की स्थिति में विधायक को भी खुद दूसरे जिले में जाने के लिए जिला अधिकारी से पास लेने की जरूरत है वैसे में विधायक ने लोगों को पास कैसे दे दिया और गाड़ी में पास की तरह विधायक के लेटर हेड को साटकर यह लोग बिहार तक कैसे पहुंच गए यह भी गंभीर सवाल है.