झारखंड

jharkhand

60 हजार रुपये के साथ नाबालिग चोर गिरफ्तार, किराना दुकान में 8 नवंबर को हुई थी चोरी

By

Published : Nov 10, 2021, 10:43 AM IST

धनबाद के बाघमारा में पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा किया है. चोरी की इस वारदात को एक नबालिग ने अंजाम दिया था. नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

minor-thief-arrested
नाबालिग चोर गिरफ्तार

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के माटिगढ़ स्थित एक किराना दुकान से 60 हजार नगद की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक चोरी की इस घटना को एक नाबालिग चोर ने अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, दुकान से 50 हजार की संपत्ति ले उड़े चोर

8 नवंबर को हुई थी चोरी

चोरी की ये वारदात 8 नवंबर को माटिगढ़ स्थित एक किराना दुकान में 8 नवंबर को हुई थी. पुलिस के मुताबिक चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. दुकान मालिक की शिकायत पर जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. फुटेज में कैद नाबालिग की पहचान कर चोरी की रकम को बरामद कर लिया गया है.


न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
प्रभारी थाना प्रभारी मानस साधु ने बताया कि चोरी की घटना का दुकान में लगे सीसीटीवी के कारण पर्दाफाश हो गया है. फुटेज में दिख रहे नाबालिग चोर को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में चोर ने भी जुर्म को स्वीकार कर लिया है. नाबालिग चोर की निशानदेही पर चोरी किए गए 60 हजार रुपये को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग पर मामला दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details