धनबाद: जिले में एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस यहां छापेमारी करने सादे लिबास में पहुंची थी. पुलिस ने यहां से शराब बनाने की कच्ची सामग्री, कई अंग्रेजी ब्रांडेड शराब के रैपर और खाली बोतल बरामद किया है.
विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिले के कई इलाकों में छापेमारी की गई. एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से शराब निर्माण की जाने वाली कच्ची सामग्री विभिन्न अंग्रेजी शराब के रैपर, खाली बोतल और नकली शराब भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है. धंधेबाज छापेमारी के दौरान भागने में कामयाब रहे.