झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, सादे लिबास में पुलिस ने की छापेमारी - डीएसपी मुकेश कुमार

डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से शराब निर्माण की जाने वाली कच्ची सामग्री विभिन्न अंग्रेजी शराब के रैपर, खाली बोतल और नकली शराब भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है.

Mini liquor factory revealed in Dhanbad
डीएसपी मुकेश कुमार

By

Published : Apr 11, 2020, 10:25 AM IST

धनबाद: जिले में एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस यहां छापेमारी करने सादे लिबास में पहुंची थी. पुलिस ने यहां से शराब बनाने की कच्ची सामग्री, कई अंग्रेजी ब्रांडेड शराब के रैपर और खाली बोतल बरामद किया है.

देखिए पूरी खबर

विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिले के कई इलाकों में छापेमारी की गई. एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से शराब निर्माण की जाने वाली कच्ची सामग्री विभिन्न अंग्रेजी शराब के रैपर, खाली बोतल और नकली शराब भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है. धंधेबाज छापेमारी के दौरान भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें:रांचीः हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से संक्रमण का खतरा बढ़ा, दशहत में नागरिक

वहीं, भूली बस्ती के एक चौमिन दुकान में भी छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने यहां से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details