झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का विरोध प्रदर्शन, सरकार कर रही मजदूर वर्ग के हितों की अनदेखी - amendment of labor laws

बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन धनबाद इकाई के बैनर तले दर्जनों दवा कंपनी के प्रतिनिधियों ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यह दूसरा विरोध प्रदर्शन है और अगर सरकार इन्हें वापस नहीं लेती है, तो नवंबर से हड़ताल की घोषणा की जाएगी.

मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2019, 6:18 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में सोमवार को बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन धनबाद इकाई के बैनर तले दर्जनों दवा कंपनी के प्रतिनिधियों ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 44 महत्वपूर्ण श्रम कानूनों के संशोधन को सरकार से वापस लेने की मांग की.

मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि यह दूसरा विरोध प्रदर्शन है और अगर सरकार इन्हें वापस नहीं लेती है, तो नवंबर से हड़ताल की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन किया जा रहा है, जिसको लेकर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के लोगों ने कहा की सरकार मजदूर वर्ग के हितों की अनदेखी कर रही है. संगठन के नेता संदीप आईची ने कहा कि सरकार इन कानूनों में बदलाव कर हमारा विरोध करने का जनतांत्रिक अधिकार भी खत्म करना चाह रही है.

ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग में एक की मौत, दो का रिम्स में चल रहा इलाज, किसी को मिलने की इजाजत नहीं

अगर इन कानूनों में यह संशोधन हो गया तो विरोध प्रदर्शन करने का जनतांत्रिक अधिकार भी हम खो देंगे. सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के धनबाद जिला सचिव ने कहा कि अगर सरकार इन संशोधनों को वापस नहीं लेती है तो नवंबर माह से पूरे देश भर के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details