झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद रेलमंडल में मालगाड़ी की 6 वैगन में लगी भीषण आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Nimiyaghat Railway Station

धनबाद: मालगाड़ी में आग लगने से भीषण हादसा होते होते बचा है. मालगाड़ी के 6 वैगन में लोड कोयले में आग लगने से ये हादसा हुआ है. पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

massive-fire-broke-out-in-six-wagons-of-goods-train
मालगाड़ी में आग

By

Published : Feb 9, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 12:21 PM IST

धनबाद/गिरिडीह: धनबाद के महुदा से कोयला लेकर हरियाण जा रही मालगाड़ी में आग लगने से भीषण हादसा होते बचा है. मालगाड़ी के 6 वैगन में आग लगने से अफरातफरी मच गया. उसके बाद तत्परता दिखाते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की वैगन को खड़ा कर दिया गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- लातेहार में बीच सड़क धूं-धूं कर जला ट्रक, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

मालगाड़ी के वैगन से उठ रहा था धुआं:बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जैसे ही मालगाड़ी निमियाघाट रेलवे स्टेशन से गुजरी तो स्टेशन मास्टर ने देखा कि मालगाड़ी के एक वैगन से धुआं उठ रहा है. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना गोमो रेलवे स्टेशन के ट्रेन मैनेजर एसके भारती को दी. ट्रेन मैनेजर एसके भारती ने मामले से पारसनाथ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचित किया. मालगाड़ी के वैगन में आग की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत ही दमकल को सूचित किया. दूसरी तरफ ट्रेन के पहुंचते ही उसे अपलाइन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया. रेलवे की ओर से बिजली की आपूर्ति बाधित की गई जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है.

देखें वीडियो
वैगन में कैसे लगी आग: बताया जा रहा है कि बीसीसीएल की खानुडीह कोलियरी में मालगाड़ी में कोयला लोड हुई थी. लोडिंग के दौरान ही यहां चूक हुई. कोयले के उत्खनन के दौरान जलती हुई कोयले की मशीन से कटाई कर दिया जाता है. इसके बाद वाहनों के जरिए रेलवे की साइडिंग में डंप कर दिया जाता है. आग लगा हुआ यही कोयला बिना बुझाए ही मालगाड़ी में लोड कर दिया गया. बाद में मालगाड़ी की स्पीड बढ़ने के बाद कोयले में लगी आग और भड़क गई. जिसके बाद वैगन से भारी मात्रा में धुंआ निकलने लगा. मालगाड़ी की कुल 6 वैगन में लोड कोयले में आग लगी हुई थी.
Last Updated : Feb 9, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details