धनबाद/गिरिडीह: धनबाद के महुदा से कोयला लेकर हरियाण जा रही मालगाड़ी में आग लगने से भीषण हादसा होते बचा है. मालगाड़ी के 6 वैगन में आग लगने से अफरातफरी मच गया. उसके बाद तत्परता दिखाते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की वैगन को खड़ा कर दिया गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
धनबाद रेलमंडल में मालगाड़ी की 6 वैगन में लगी भीषण आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Nimiyaghat Railway Station
धनबाद: मालगाड़ी में आग लगने से भीषण हादसा होते होते बचा है. मालगाड़ी के 6 वैगन में लोड कोयले में आग लगने से ये हादसा हुआ है. पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- लातेहार में बीच सड़क धूं-धूं कर जला ट्रक, गाड़ियों की लगी लंबी कतार
मालगाड़ी के वैगन से उठ रहा था धुआं:बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जैसे ही मालगाड़ी निमियाघाट रेलवे स्टेशन से गुजरी तो स्टेशन मास्टर ने देखा कि मालगाड़ी के एक वैगन से धुआं उठ रहा है. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना गोमो रेलवे स्टेशन के ट्रेन मैनेजर एसके भारती को दी. ट्रेन मैनेजर एसके भारती ने मामले से पारसनाथ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचित किया. मालगाड़ी के वैगन में आग की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत ही दमकल को सूचित किया. दूसरी तरफ ट्रेन के पहुंचते ही उसे अपलाइन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया. रेलवे की ओर से बिजली की आपूर्ति बाधित की गई जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है.