धनबाद: कोयलांचल में 12 मई को मतदान होना है. धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20, 44, 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 9,35,234 और पुरुष वोटरों की संख्या 11,09,541 है. अगर हम यह कहें कि सिर्फ अगर महिला वोटर ही चाह ले तो किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार का फैसला वो ही कर सकती हैं. लेकिन ठीक इसके विपरीत महिलाओं की भागीदारी मतदान में बहुत ही कम है.
धनबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा की सीटें
बता दें कि धनबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा की सीटें आती हैं. जिनमें धनबाद जिले के अंतर्गत झरिया, निरसा, धनबाद, सिंदरी विधानसभा की सीटें हैं और दो विधानसभा चंदनकियारी और बोकारो यह बोकारो जिले के अंतर्गत आती है. आधी आबादी वोटरों की संख्या लगभग आधी जरूर है, लेकिन पुरुषों की तुलना में महिला वोटर मतदान देने के लिए बहुत ही कम आती है.
आखिर क्या है कारण
मतदान केंद्रों पर ग्रामीण इलाके में ग्रामीण महिला वोटरों की कमी देखने को मिलती है. जिसका सबसे बड़ा कारण है कि मतदान केंद्र दूरी पर होता है. लगभग एक-दो किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र रहने से घरेलू ग्रामीण महिलाएं मई महीने के इस चिलचिलाती धूप में घर से निकलना नहीं चाहती. जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बहुत ही कम दिखाई पड़ती है.