झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, लाभुकों को दी योजनाओं की जानकारी

धनबाद के बाघमारा प्रखंड में कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लाभुकों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही कई उपकरण बांटे गए.

legal service cum empowerment camp organized in dhanbad
कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 7, 2021, 1:34 PM IST

धनबाद: जिला के बाघमारा प्रखंड सभागर में जिला विविध प्राधिकार के तत्वावधान में कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बीडीओ ने उपस्थित लोगों को लीगल सहयाता के साथ-साथ विभिन्न योजनाओ की जानकारी और लाभ के बारे में बताया.

जिला न्यायालय से आईं जज मोमिता गोयणा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. इसके साथ ही लाभुको को ग्रीन कार्ड, जॉब कार्ड अन्य उपकरण बांटा गया है. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी योजना के लिए खुद से जानकारी लेने पहुंचे.

ये भी पढ़े-गिरिडीह में है 'बेवकूफ' की भरमार, सारे 'बेवकूफ'हो गए होशियार तो खुल गया 'महाबेवकूफ'

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला न्यायालय मोमिता गोयणा, पूजा पांडेय, बीडीओ सुनील प्रजापति, सीओ राजेश कुमार, प्रखंड प्रधान मीनाक्षी रानी गुड़िया, प्रखंड अंचल कर्मी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details