झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में एयरपोर्ट के लिए 650 एकड़ जमीन चिन्हित, उड्डयन मंत्री से मिलकर कांग्रेस जल्द निर्माण के लिए सौंपेगी ज्ञापन - कोयलांचल में एयरपोर्ट

धनबाद में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें एयरपोर्ट को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 75 साल होने के बाद भी कोयलांचल में एयरपोर्ट नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन अब जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित कर लिया है. जिले में एयरपोर्ट बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

ETV Bharat
कांग्रेस की बैठक

By

Published : Nov 3, 2021, 5:54 PM IST

धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी की हाउसिंग कॉलोनी कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. मीडिया से बात करते हुए बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल होने के बाद भी कोयलांचल में एयरपोर्ट नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे साफ पता चलता है कि नगर विमानन उड्डयन मंत्री और धनबाद के जनप्रतिनिधि कोयलांचल की जनता को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन अब जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के लिए 650 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया है. इसके लिए जिला प्रशासन धन्यवाद के पत्र है.

इसे भी पढे़ं: पटना और चेन्नई में खुला ट्राइब्स इंडिया का शोरूम, अर्जुन मुंडा ने किया शुभारंभ

बृजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व नगर विमानन उड्डयन मंत्री ने 550 एकड़ जमीन चिन्हित करने के लिए प्रपोजल दिया था. लेकिन यहां के पूर्व उपायुक्त जमीन चिन्हित नहीं कर सके. इस वजह से कोयलांचल में एयरपोर्ट की उम्मीदों पर पानी फिर गया. वहीं एक बार फिर से एयरपोर्ट की उम्मीद कोयलांचल में जगी है. जिला प्रशासन ने 650 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया है. इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी उन्हें धन्यवाद देती है और उम्मीद करती है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द चिन्हित जमीन के कागजात नगर विमानन उड्डयन मंत्री को सौंप देंगे.

कांग्रेस कमेटी की बैठक



कांग्रेस नगर विमानन मंत्री को सौंपेगी ज्ञापन

कोयलांचल में एयरपोर्ट बन जाने से आम जनता को राहत मिलेगी. यहां पर अच्छे डॉक्टर, अच्छे बिजनेसमैन, अच्छे छात्र के आने की सुगम व्यवस्था हो जाएंगे. वहीं उपायुक्त ने आम जनता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गया ओवरब्रिज के चौड़ीकरण को लेकर राइटस के द्वारा हस्ताक्षर स्वीकार कर लिया है. जबकि एयरपोर्ट के लिए 650 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है. यह आम जनता के लिए बड़ी सौगात है. बृजेंद्र प्रसाद ने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की एक टीम नई दिल्ली जाकर नगर विमानन मंत्री को एयरपोर्ट की शुरुआत करने के लिए ज्ञापन भी सौंपेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details