झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना जांच कराने वाले ध्यान देंः अब सदर अस्पताल में नहीं, कला भवन में होगा टेस्ट - Dedicated Covid Health Center built in Dhanbad

धनबाद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें, इसके लिए प्रयास जारी हैं. सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 27, 2021, 1:52 PM IST

धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है. यहां गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों का उपचार 28 अप्रैल से किया जाएगा, जिस कारण 27 अप्रैल से ही इनडोर स्टेडियम कला भवन में अब कोरोना जांच कराने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंःमरीज को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, तो ICU वार्ड में ही घुसा दी स्कूटी, देखें VIDEO

जिले के कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है और यहां पर अब गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

इस संबंध में आज धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान में सदर अस्पताल में संभावित कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच आरटी पीसीआर एवं ट्रू नॉट के के माध्यम से की जा रही थी. ऐसे में संभावना है कि जो व्यक्ति संक्रमित नहीं हुए हैं वह भी व्यक्ति यहां पर आकर संक्रमित हो जाए जिस कारण यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःधनबादः डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य जारी

बता दें कि आज धनबाद उपायुक्त ने सदर अस्पताल में 60 बेड के बन रहे आईसीयू वार्ड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. 60 बेड के आईसीयू वार्ड का कार्य सदर अस्पताल में युद्ध स्तर पर जारी है, जिसमें गंभीर रूप से संक्रमित लोगों का इलाज किया जाएगा.

जो व्यक्ति संक्रमित नहीं है वह यहां आकर संक्रमित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कला भवन में कोरोना जांच करवाने का निर्णय लिया है. ऐसे में जानकारी के अभाव में जांच कराने आने वाले लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details