धनबाद: झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. बढ़ती तपिश और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. धनबाद के कई इलाके में लोग पानी की कमी से परेशान हैं. जिस नदी का पानी पीने के लिए एक बड़ी आबादी को सप्लाई किया जाता है उस पर भी खतरा मंडराने लगा है. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल के कारण जोरिया नदी के पानी पर खतरा मंडरा रहा है. उनका कहना है कि जोरिया नदी का पानी हरिजन बस्ती के पीछे बने गोफ में जा रहा है. स्थानीय लोगों में इसे लेकर चिंता है और बीसीसीएल के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रति आक्रोश भी है.
ये भी पढ़ें:Water Crisis In Jairamdih Basti: जल संकट से जयरामडीह बस्ती में नहीं आते रिश्तेदार, दमघोंटू गैसों से भी घबराते हैं लोग
एकड़ा में नदी के दोनों ओर कुछ वर्ष पहले आउटसोर्सिंग कंपनी खनन का काम कर रही थी. जिसका ओवरबर्डन यानी ओबी दोनों तरफ भारी मात्रा में गिराया गया था. इस ओबी में आग लगने के कारण वह कई वर्षों तक वह जलता रहा. उसके बाद वह छाई में तब्दील हो गया. आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि जमीन पर इतना दबाव देने के कारण नदी के आसपास की जमीन में दरार पड़ने लगी और फिर गोफ बना गया जिसमें नदी का पूरा पानी जाने लगा है.